करीब दो साल बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले ईशान किशन की खुशी साफ नजर आई। टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय स्क्वॉड में शामिल किए जाने के बाद ईशान ने खुलकर अपनी भावनाएं जाहिर की हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 में दमदार प्रदर्शन के दम पर उन्होंने चयनकर्ताओं का भरोसा जीता।
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने दो साल बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी कर ली है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने शनिवार (20 दिसंबर) को टी20 वर्ल्ड कप 2026 और उससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान किया, जिसमें ईशान किशन का नाम भी शामिल है। स्क्वॉड में वापसी के बाद ईशान ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह पल उनके लिए बेहद खास है।
ईशान किशन ने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा, “मैं बहुत खुश हूं। जैसे ही मुझे इस खबर के बारे में पता चला, दिल से खुशी महसूस हुई।” इस दौरान उनसे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीतने पर भी सवाल पूछा गया। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि झारखंड ने पहली बार ये टूर्नामेंट जीता है। पूरी टीम ने इस टूर्नामेंट के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया। लंबे समय तक टीम से बाहर रहने के बाद यह वापसी ईशान के लिए किसी इनाम से कम नहीं है।
WATCH Patna, Bihar | On his comeback to India’s squad for the ICC Men’s T20 World Cup 2026, Indian cricketer Ishan Kishan says, "I am very happy." pic.twitter.com/R2oKsCd9U2 ANI (ANI) December 20, 2025