भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन (Ishan Kishan) क्रिकेट एक्शन से दूर हैं। साउथ अफ्रीका दौरे पर अचानक उन्होंने मानसिक तनाव का हवाला देकर सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था जिसके बाद से उन्होंने कोई भी क्रिकेट नहीं खेला है। इसी बीच अब ईशान किशन से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है।
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि ईशान जल्द ही क्रिकेट एक्शन में वापस लौट सकते हैं और घरेलू टूर्नामेंट डीवाई पाटिल ट्रॉफी खेलते नजर आ सकते हैं। आपको बता दें कि हाल ही में बीसीसीआई ने कुछ खिलाड़ियों का नाम लिए बिना उन्हें चेतावनी दी थी कि वो आईपीएल से पहले घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी खेलें। ईशान रणजी ट्रॉफी खेलेंगे या नहीं अब तक ये तो साफ नहीं हुआ है, लेकिन ये संकेत जरूर मिल गए हैं कि वो आईपीएल से पहले डीवाई पाटिल ट्रॉफी खेलने वाले हैं।
ये भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप के लिए BCCI का मास्टर प्लान, IPL के बीच ही भारत के खिलाड़ी जाएंगे अमेरिका