Indian Cricket Team: आईसीसी का मेगा इवेंट टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) बेहद करीब है और इस साल जून के महीनें में वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाना है। इस टूर्नामेंट का आगाज 2 जून से होगा जिसके लिए बीसीसीआई ने अभी से एक मास्टर प्लान तैयार कर लिया है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई आगामी आईपीएल के बीच ही अपने खिलाड़ियों को अमेरिका तैयारी करने के लिए भेजने वाली है।
आईपीएल के बीच अमेरिका जाएंगे खिलाड़ी
आपको बता दें कि रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसी खबरें सामने आ रही है कि आईपीएल के बीच जो टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकेंगी उन टीमों के खिलाड़ियों को अन्य खिलाड़ियों से पहले न्यूयॉर्क भेज दिया जाएगा। ऐसे में टीम के अधिकतम प्लेयर टी20 वर्ल्ड कप से पहले अच्छी तैयारी कर पाएंगे और परिस्थितियों को भी समझ सकेंगे। वहीं अन्य खिलाड़ी आईपीएल के बाद वर्ल्ड कप खेलने के लिए वेस्टइंडीज और यूएसए के लिए उड़ान भरेंगे।
BCCI likely to send India players early for T20 World Cup 2024!#T20WorldCup #IPL2024 #CricketTwitter #RohitSharma #ViratKohli pic.twitter.com/PXwPM3HUwK
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 13, 2024