Advertisement
Advertisement
Advertisement

IND vs WI 4th T20I: रनों के लिए तरसे शुभमन गिल अब कट सकता है पत्ता; चौथे टी20 मैच में ये हो सकती है भारत की प्लेइंग XI

भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला फ्लोरिडा के संट्रेल ब्रॉवर्ड रिलीजन पार्क में शनिवार (12 अगस्त) को खेला जाएगा

Advertisement
IND vs WI 4th T20I: रनों के लिए तरसे शुभमन गिल अब कट सकता है पत्ता; चौथे टी20 मैच में ये हो सकती है
IND vs WI 4th T20I: रनों के लिए तरसे शुभमन गिल अब कट सकता है पत्ता; चौथे टी20 मैच में ये हो सकती है (Shubman Gill (Image Source: Google))
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Aug 10, 2023 • 12:55 PM

IND vs WI 4th T20I: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला फ्लोरिडा के संट्रेल ब्रॉवर्ड रिलीजन पार्क (Central Broward Regional Park Stadium) में शनिवार (12 अगस्त) को खेला जाएगा जो कि मेहमान टीम भारत के लिए करो या मरो का मुकाबला होगा। ऐसे में इंडियन टीम इस मैच में अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरना चाहेगी जिसके लिए अब टीम में एक बड़ा बदलाव हो सकता है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
August 10, 2023 • 12:55 PM

दरअसल, टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल बेहद खराब फॉर्म में हैं ऐसे में अब उनका पत्ता चौथे टी20 मुकाबले की प्लेइंग इलेवन से कटने की संभावना है। शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज के दौरे पर काफी निराश किया है। वह टी20 सीरीज में अब तक तीनों ही मैचों में खेले, लेकिन इसके दौरान उनका बल्ला रनों के लिए तरसता दिखा।

Trending

शुभमन गिल ने सीरीज में अब तक तीन टी20 मैचों 5.33 की औसत से महज 16 रन जोड़े हैं। पिछले टी20 मुकाबले में भारतीय टीम को जीत हासिल हुई जिसके दौरान सूर्यकुमार यादव ने 44 गेंदों पर 83 और तिलक वर्मा ने 37 गेंदों पर 49 रन बनाए। लेकिन यहां भी गिल का बल्ला संघर्ष करता दिखा और वह 11 गेंदों पर 6 रन बनाकर अल्जारी जोसेफ की गेंद पर कैच आउट हो गए। यही वजह है अब उनकी प्लेइंग इलेवन से छुट्टी हो सकती है। गिल की जगह विकेटकीपर बैटर ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन में जोड़ा जा सकता है।

बता दें कि पांच मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज की टीम फिलहाल 2-1 से आगे है। ऐसे में अगर वह सीरीज का चौथा मुकाबला जीत जाते हैं तो वह सीरीज भी अपने नाम कर लेंगे।

ये भी पढ़ें: Baba Aparajith ने मैदान पर किया बवाल, विवादित तरीके से आउट होने पर अंपायर से 5 मिनट तक की बहस

चौथे टी20 मुकाबले के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

ईशान किशन (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार

Advertisement

Advertisement