भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर 7 जून से 11 जून के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023 Final) का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा, लेकिन इससे पहले भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ केएल राहुल चोटिल होने के कारण WTC फाइनल से बाहर हो चुके हैं। बीसीसीआई ने अब केएल राहुल की रिप्लेसमेंट की घोषणा कर दी है। भारतीय टीम में केएल राहुल की जगह विकेटकीपर बैटर ईशान किशन को शामिल कर लिया गया है।
बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए फैंस को केएल राहुल की रिप्लेसमेंट की जानकारी दी है। बीसीसीआई ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से केएल राहुल बाहर हो चुके हैं और उनकी जगह ईशान किशन को टीम में शामिल कर लिया गया है। वहीं स्टैंडबाय प्लेयर के तौर पर ऋतुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार और सूर्यकुमार यादव को टीम में जगह मिली है। बता दें कि तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट और उमेश यादव भी चोटिल हैं। दोनों की चोट पर बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने नजर रख रखी है।
इंडियन प्रीमियर लीग में केएल राहुल 1 मई (सोमवार) को इकाना स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे। इंजर्ड होने के बाद राहुल काफी दर्द में दिखे थे जिसके बाद उन्होंने मैदान छोड़ दिया था, लेकिन बाद में वह बल्लेबाज़ी करने आए। हालांकि यहां भी वह रन लेते समय मुश्किलों में दिखे। इसके बाद केएल राहुल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टीम का अगला मैच नहीं खेला और बाद में उन्हें टूर्नामेंट से भी बाहर होना पड़ा।
Ishan Kishan Named KL Rahul's Replacement In India's World Test Championship Final Squad!#IPL2023 #WTCFinal #IshanKishan #KLRahul #SuryakumarYadav pic.twitter.com/YqVZ5iqj5a
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) May 8, 2023