भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन एक अलग वजह से सुर्खियों में हैं। पिछला साल किशन के लिए काफी खराब रहा था और वो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की नज़र में आने के बाद से भारतीय टीम से बाहर हैं। हालांकि, अब वो एक अन्य वजह से सुर्खियां बटोर रहे हैं।
बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने अचानक अपने गृहनगर, बिहार के पटना में क्रिकेट अकैडमी खोलने की खबर से फैंस को चौंका दिया है। किशन ने कुछ समय पहले ये इच्छा जताई थी कि वो अपने जैसे युवा खिलाड़ियों को अपने ही शहर में बेहतर सुविधाएं और ट्रेनिंग देने के लिए एक अकैडमी खोलना चाहते हैं और किशन ने ये अकैडमी खोलकर अपने किए वादे को निभाया भी है।
किशन का एक पुराना वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वो कह रहे हैं कि वो पटना में ही अकैडमी खोलेंगे और अब उनके सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म इंस्टाग्राम पेज से एक पोस्ट साझा की गई जिसमें अकैडमी का लोगो और नाम "ईशान किशन अकैडमी" बताया गया। इसके अलावा, ये भी पुष्टि की गई है कि अकैडमी पटना शहर के राजबंसी नगर क्षेत्र में खोली जाएगी। हालांकि, उद्घाटन की तारीख अभी तक साझा नहीं की गई है।
“I want to open a Cricket Academy in Bihar so that our players get good facilities”
— Sports Culture (@SportsCulture24) January 17, 2025
MAN OF HIS WORDS - ISHAN KISHAN pic.twitter.com/rugycJh5Lz