विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल पूरी तरह फिट होकर भारतीय स्क्वाड में वापसी कर चुके हैं। अब वह एशिया कप के बचे हुए मुकाबलों के लिए उपलब्ध रहेंगे ऐसे में फैंस के मन में यह सवाल है कि क्या इंडियन टीम केएल राहुल के लिए ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन से बाहर करेगी जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज के मुकाबले में 82 रन ठोके थे। यह एक काफी मुश्किल सवाल है जिसका जवाब भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने दिया है।
दरअसल, पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया जिसमें उन्होंने इस मुद्दे पर अपना मत रखा। वह बोले, 'अगर आपने केएल राहुल को वर्ल्ड कप के लिए प्रोविजनल स्क्वाड में रखा है तो उन्हें आपको खिलाना होगा। तो उन्हें अभी खिलाओ। लेकिन क्या आप ईशान किशन को ड्रॉप कर सकते हो? मेरे अनुसार अभी नहीं कर सकते।'
वह आगे बोले, 'अभी केएल राहुल को इंतजार ही करना पड़ेगा। क्योंकि मैं ना ही श्रेयस अय्यर, ना ही ईशान किशन और ना ही हार्दिक पांड्या को हाथ लगाने वाला हूं। मैं चाहता हूं ईशान नंबर 5 पर ही खेले क्योंकि अगर इस बार उनकी 30वें या 32वें ओवर में बैटिंग आती है तो आपको पता चल जाएगा कि ईशान उन परिस्थितियों के लिए सही हैं या नहीं।' आकाश चोपड़ा के अनुसार भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ उसी प्लेइंग इलेवन के साथ खेलने उतरेगी जिसके साथ उन्होंने ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान का सामना किया था।