Advertisement

'अब ऐसा बनना नहीं कि घायल हो जाना', टीम से बाहर होने पर छलका ईशान किशन का दर्द

युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया है। ईशान किशन ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की है जिसमें उनका दर्द छलका है।

Advertisement
Cricket Image for Ishan Kishan Reaction After Excluded From Asia Cup 2022
Cricket Image for Ishan Kishan Reaction After Excluded From Asia Cup 2022 (Ishan Kishan)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Aug 10, 2022 • 04:07 PM

Asia Cup 2022: बीसीसीआई ने 27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप 2022 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को टीम से ड्रॉप कर दिया गया। ईशान के अलावा, केरल के विकेटकीपर संजू सैमसन भी भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाए हैं। सूंज सैमसन की तरफ से तो इसपर कोई रिएक्शन नहीं आया लेकिन ईशान किशन ने इमोशनल लाइन शेयर की हैं।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
August 10, 2022 • 04:07 PM

एशिया कप 2022 से बाहर होने के बाद ईशान किशन का हौंसला नहीं टूटा है और उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रैप सॉन्ग की कुछ प्रेरक लाइन पोस्ट की हैं। इस लाइन के शब्द कुछ ऐसे हैं-

Trending

'कि अब ऐसा बनना नहीं भले घायल हो जाना, तुझे मूर्ख समझे कोई तो तू फायर हो जाना, बेला पीछे रहना तू मगर सब संभाल इन सब आगे वालों की तरह ना गायब हो जाना। मेरी बात सुन मैं हेट देकर कहां जाऊंगा। या फिर ऐसा कहूं कि हेट लेके बदल...'

यह भी पढ़ें: शिखर धवन ने कहा-'मैं टीम पर बोझ नहीं बनूंगा', फैन बोला-'काश कोहली ऐसा सोचता'

बता दें कि एशिया कप की शुरुआत 27 अगस्त से हो रही है। भारत को अपना पहला मुकाबला 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया इस मेगा इवेंट को जीतना चाहेगी। टी-20 विश्वकप 2022 जो इसी साल के अंत में खेला जाना है उसके लिहाज से ये काफी महत्वपूर्ण टूर्नामेंट होने वाला है। ईशान किशन ने भारत के लिए 19 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिसमें उनके बल्ले से 30.17 की औसत से 543 रन निकले हैं।

Advertisement

Advertisement