भारत के वेस्टइंडीज दौरे पर विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन कमाल के फॉर्म में दिखे हैं। उन्होंने सभी वनडे मैचों में अर्धशतक बनाए। तीसरे वनडे में अर्धशतक लगाने के साथ ही उन्होंने एक खास क्लब में भी प्रवेश कर लिया, जिसमें एमएस धोनी, दिलीप वेंगसरकर, मोहम्मद अज़हरुद्दीन जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। किशन द्विपक्षीय वनडे सीरीज के सभी तीन मैचों में अर्धशतक बनाने वाले नवीनतम भारतीय बल्लेबाज हैं।
हालांकि, तीसरे वनडे में वो एक और खास वजह के चलते लाइमलाइट में आ गए। दरअसल, जब वो विकेटकीपिंग कर रहे थे तभी उन्होंने एक स्टंपिंग की अपील की जिसे थर्ड अंपायर को रेफर कर दिया गया लेकिन तभी मैच की कमेंट्री कर रहे भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने उनकी तुलना एमएस धोनी के साथ करते हुए कह दिया कि ईशान आप रांची से आते हैं लेकिन आप एमएस धोनी नहीं हैं।
आकाश चोपड़ा ने ऑनएयर जो शब्द कहे वो कुछ ऐसे थे, "ये बहुत कम होता है कि आप स्टंपिंग और रन आउट के लिए रिव्यू करते हैं। अब तक, तो मुझे पैर जमीन पर दिख रहा है। देखिए आप आते रांची से हैं ईशान लेकिन आपका नाम एमएस धोनी नहीं है।"