Advertisement

ईशान किशन ने बनाया बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, वनडे क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने

ईशान किशन (Ishan Kishan) वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 200 रन (Fastest Double Century in ODI) बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ शनिवार (10 दिसंबर) को तीसरे और आखिरी वनडे में 126 गेंदों का सामना...

Advertisement
Cricket Image for ईशान किशन ने बनाया बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, वनडे क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने
Cricket Image for ईशान किशन ने बनाया बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, वनडे क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 10, 2022 • 02:14 PM

ईशान किशन (Ishan Kishan) वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 200 रन (Fastest Double Century in ODI) बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ शनिवार (10 दिसंबर) को तीसरे और आखिरी वनडे में 126 गेंदों का सामना करते अपना दोहरा शतक पूरा किया। वनडे क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने का रिकॉर्ड इससे पहले क्रिस गेल का नाम था। गेल ने 2015 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ 138 पारियों में अपना दोहरा शतक पूरा किया था। लेकिन किशन ने 126 गेंदों में ही अपना दोहरा शतक पूरा कर लिया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 10, 2022 • 02:14 PM

किशन वनडे में दोहरा शतक जड़ने वाले भारत के चौथे और दुनिया के सातवें खिलाड़ी बन जाएंगे। वनडे में इससे रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, क्रिस गेल, मार्टिन गुप्टिल, फखर जमान ने ही यह कारनामा किया था। 

Trending

इसके अलावा वह वनडे में सबसे कम उम्र में दोहरा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 24 साल 145 दिन की उम्र में यह कारनामा किया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम था, जिन्होंने 26 साल 186 दिन की उम्र में दोहरा शतक जड़ा था। 

 किशन ने 131 गेंदों का सामना करते हुए 210 रन की पारी खेली। जो वनडे में पांचवां सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 24 चौके और 10 छक्के जड़े,यानी 156 रन उन्होंने 34 गेंदों में सिर्फ चौकों और छक्कों से ही बनाए। 

बांग्लादेश की सरजमीं पर यह किसी भी खिलाड़ी द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन ने 2011 में बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 185 रनों की पारी खेली थी। बतौर भारतीय बल्लेबाज वनडे में अपने पहले शतक से सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी किशन के नाम हो गया है। इससे पहले महान कपिल देव ने 1983 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 175 रन बनाए थे। 

गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही थी और 15 रन के कुल स्कोर पर शिखर धवन के रूप में पहला झटका लगा था। इसके बाद कोहली और ईशान किशन ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 290 रनों की साझेदारी की। 

Advertisement

Advertisement