भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में लगातार तीसरा अर्धशतक बनाया। सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे मैच में युवा बल्लेबाज ने भारतीय टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। किसी वनडे सीरीज में लगातार 3 अर्धशतक लगाने के मामलें में उन्होंने दिलीप वेंगसरकर, मोहम्मद अजहरुद्दीन, क्रिश श्रीकांत, श्रेयस अय्यर और एमएस धोनी जैसे खिलाड़ियों की बराबरी कर ली है।
ईशान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में 64 गेंद में 8 चौको और 3 छक्कों की मदद से 77 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने शुभमन गिल के साथ 143 (118) रन की साझेदारी करते हुए टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। उन्होंने पहले वनडे में 52(46) और दूसरे वनडे में 55(55) रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी। इसके अलावा किशन भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज में लगातार तीसरा अर्धशतक लगाते ही पहले भारतीय विकेटकीपर बन गए जिन्होंने विंडीज के खिलाफ ऐसा कारनामा करके दिखाया है।
Ishan Kishan joins the rare list. pic.twitter.com/gaIsixoZLf
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 1, 2023
भारत दूसरा वनडे 6 विकेट से हार गया था। इस मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं खेले थे। इस वजह से उम्मीद की जा रही थी कि वो तीसरे वनडे में खेलेंगे लेकिन इस मैच में भी इन दोनों खिलाड़ियों को आराम दिया गया। तीसरे मैच में भारत ने दो बदलाव किये। उन्होंने उमरान मलिक की जगह ऋतुराज गायकवाड़ और अक्षर पटेल की जगह जयदेव उनादकट को खिलाया।