Ishan Kishan Slapped Shubman Gill: वनडे और टी-20 सीरीज में न्यूज़ीलैंड को हराने के बाद अब टीम इंडिया के सामने अगला चैलेेंज ऑस्ट्रेलिया है।हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहम टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय खिलाड़ी जश्न मनाने में जुटे हुए हैं। इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें युजवेंद्र चहल, ईशान किशन और शुभमन गिल नजर आ रहे हैं।
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ईशान किशन शुभमन गिल को थप्पड़ भी मार देते हैं। अगर आप ये सोच रहे हैं कि ईशान ने गुस्से में आकर शुभमन को थप्पड़ मारा है तो आपको बता दें कि ऐसा नहीं है। दरअसल, इस वीडियो में ईशान, शुभमन और चहल रोडीज रीलोडेड के एक सीन को रिक्रिएट करने की कोशिश की और इसी दौरान मज़ाक में ईशान ने शुभमन को थप्पड़ मारा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
शुभमन गिल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'रोडीज रीलोडेड के अपने फेवरिट मूमेंट को रीक्रिएट किया।'