Ishan Kishan smashes a six on the first ball of his ODI debut, Watch Video (Image Source: Google)
भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो के मैदान पर खेले जा रहे पहले वनडे मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 262 रन बनाए।
लंका द्वारा दिए गए 263 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ने टीम को धमाकेदार शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 58 रन जोड़े। शॉ के रूप में टीम को पहला झटका लगा और वो 24 गेंदों में 43 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद ईशान किशन बल्लेबाजी करने आए जो आज भारत की ओर से अपना वनडे डेब्यू कर रहे हैं। अपने जन्मदिन के दिन किशन ने अपनी पारी की शुरुआत पहले ही गेंद पर छक्का लगाकर की। इसके अलावा उन्होंने 33 गेंदों में अर्धशतक ठोककर यह ऐलान कर दिया कि वो लंबे रेस के घोड़े है।