मुंबई इंडियंस के ओपनर ईशान किशन ने शनिवार (11 मई) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ आईपीएल 2024 के 60वें मैच में 40 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर अपनी टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई। 5 चौकों और 2 छक्कों से सजी इस पारी से उन्होंने मुंबई को ड्राइविंग सीट पर पहुंचा दिया था और केकेआर की टीम पावरप्ले खत्म होते-होते बैकफुट पर थी लेकिन ईशान के आउट होते ही मैच भी पलट गया।
किशन ने केकेआर के किसी भी गेंदबाज पर रहम नहीं दिखाया और यहां तक कि केकेआर के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज़ सुनील नारायण के खिलाफ भी वो बड़े शॉट लगाते दिखे। इतना ही नहीं, उन्होंने नारायण से निपटने के लिए एक अलग तरकीब अपनाई और एक दाएं हाथ का बल्लेबाज बनकर चौका भी दे मारा। उनके इस स्विच हिट शॉट का वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है।
किशन का ये शॉट मुंबई की पारी के पांचवें ओवर में देखने को मिला। जब सुनील नारायण ने लेफ्टी बल्लेबाज के लेग स्टंप के बाहर गेंद फेंकी और ईशान ने उसे खेलने से पहले ही मन बना लिया कि वो स्विच हिट के लिए जाएंगे। किशन ने राइटी बल्लेबाज की तरह इस शॉट को चार रन के लिए भेज दिया और इसके बाद उन्होेंने नारायण को एक छक्का भी मारकर केकेआर के खेमे में हड़कंप मचा दिया।
— Reeze-bubbly fan club (@ClubReeze21946) May 11, 2024