Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: नारायण से निपटने के लिए 'Righty' बने ईशान किशन, स्विच हिट खेलकर लगा दिया चौका

ईशान किशन ने केकेआर के खिलाफ 40 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली लेकिन उनकी ये पारी उनकी टीम को जीत दिलाने में नाकाफी साबित हुई।

Advertisement
VIDEO: नारायण से निपटने के लिए 'Righty' बने ईशान किशन, स्विच हिट खेलकर लगा दिया चौका
VIDEO: नारायण से निपटने के लिए 'Righty' बने ईशान किशन, स्विच हिट खेलकर लगा दिया चौका (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
May 12, 2024 • 11:33 AM

मुंबई इंडियंस के ओपनर ईशान किशन ने शनिवार (11 मई) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ आईपीएल 2024 के 60वें मैच में 40 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर अपनी टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई। 5 चौकों और 2 छक्कों से सजी इस पारी से उन्होंने मुंबई को ड्राइविंग सीट पर पहुंचा दिया था और केकेआर की टीम पावरप्ले खत्म होते-होते बैकफुट पर थी लेकिन ईशान के आउट होते ही मैच भी पलट गया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
May 12, 2024 • 11:33 AM

किशन ने केकेआर के किसी भी गेंदबाज पर रहम नहीं दिखाया और यहां तक कि केकेआर के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज़ सुनील नारायण के खिलाफ भी वो बड़े शॉट लगाते दिखे। इतना ही नहीं, उन्होंने नारायण से निपटने के लिए एक अलग तरकीब अपनाई और एक दाएं हाथ का बल्लेबाज बनकर चौका भी दे मारा। उनके इस स्विच हिट शॉट का वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है।

Trending

किशन का ये शॉट मुंबई की पारी के पांचवें ओवर में देखने को मिला। जब सुनील नारायण ने लेफ्टी बल्लेबाज के लेग स्टंप के बाहर गेंद फेंकी और ईशान ने उसे खेलने से पहले ही मन बना लिया कि वो स्विच हिट के लिए जाएंगे। किशन ने राइटी बल्लेबाज की तरह इस शॉट को चार रन के लिए भेज दिया और इसके बाद उन्होेंने नारायण को एक छक्का भी मारकर केकेआर के खेमे में हड़कंप मचा दिया।

Also Read: Live Score

इस मैच की बात करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर मुंबई इंडियंस को 18 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ कोलकाता प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गयी। जब ये टीमें इस सीजन में पहली बार भिड़ी थी तब कोलकाता ने मुंबई को 24 रन से हराया था। कोलकाता की तरफ से आखिरी ओवर करने आये हर्षित ने मात्र 3 रन दिए और 2 विकेट लिए। आखिरी ओवर में मुंबई को जीतने के लिए 22 रन चाहिए थे। 

Advertisement

Advertisement