चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) के ईशान किशन (Ishan Kishan) द्वारा बेहतरीन विकेटकीपिंग देखने को मिली। उन्होंने इस मुकाबले में विकेट के पीछे से चार शिकार किए, जिसमें तीन कैच और एक रनआउट शामिल है। किशन ने ऋतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडू और शिवम दुबे (Shivam Dube) का कैच लपका और मुकेश चौधरी को रनआउट किया।
इस दौरान राइली मेरेडिथ द्वारा डाले गए पारी के आठवें ओवर की तीसरी गेंद पर किशन ने हवा में उछलकर दुबे का कैच लपका। रिप्ले में देखने को मिला की वह कैच पकड़ने के लिए 7.3 फीट उछले थे।
मेरेडिथ ने ऑफ स्टंप की लाइन में छोटी गेंद डाली, जिसपर दुबे अपर कट करना चाहते थे। गेंद बल्ले के ऊपरी हिस्से से लगी और विकेटकीपर किशन की तरफ गई। गेंद काफी ऊपर थी इसलिए किशन ने हवा में उछलकर दोनों हाथों से बेहतरीन कैच लपका। अगर ये कैच किशन के ऊपर से निकल जाती को बाउंड्री पार चौके के लिए जाती।