सईद मुश्ताक अली टी-20 गरजा झारखंड के ईशान किशन का बल्ला, 55 गेंद पर तूफानी शतक
22 फरवरी। सईद मुश्ताक अली टी-20 में 22 फरवरी को झारखंड और जम्मू कश्मीर के बीच राउंड 2 में ग्रुप ए के मैच में झारखंड ने जम्मू कश्मीर को 9 विकेट से हरा दिया। पूरा स्कोरकार्ड विजयवाड़ा में खेले गए मैच में
22 फरवरी। सईद मुश्ताक अली टी-20 में 22 फरवरी को झारखंड और जम्मू कश्मीर के बीच राउंड 2 में ग्रुप ए के मैच में झारखंड ने जम्मू कश्मीर को 9 विकेट से हरा दिया। पूरा स्कोरकार्ड
विजयवाड़ा में खेले गए मैच में झारखंड के कप्तान ईशान किशन ने कमाल किया और नाबाद 100 रन की पारी खेलकर झारखंड को जीत दिला दी।
Trending
ईशान किशन ने 55 गेंद पर 100 रन बनाए और अपनी पारी में 8 चौके और 7 छक्के जमाए। ईशान किशन भारत के पहले ऐसे विकेटकीपर कप्तान बन गए हैं जिन्होंने टी-20 में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर शतक जड़ा हो।
ईशान किशन ने 55 गेंद पर शतक लगाने का कमाल किया। ईशान किशन ने छक्का लगाकर अपना शानदार शतक पूरा कर झारखंड को जीत दिलाई।
आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 168 रन बनाए थे जिसके झारखंड की टीम ने 16.4 ओवर में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
ISHAN KISHAN – The first keeper-captain from INDIA to score a century in Twenty20 cricket.
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) February 22, 2019
He brought up his century off 55 balls with a SIX against Jammu & Kashmir today. #JHAvJK #SyedMushtaqAliTrophy