सईद मुश्ताक अली टी-20 गरजा झारखंड के ईशान किशन का बल्ला, 55 गेंद पर तूफानी शतक Images (Twitter)
22 फरवरी। सईद मुश्ताक अली टी-20 में 22 फरवरी को झारखंड और जम्मू कश्मीर के बीच राउंड 2 में ग्रुप ए के मैच में झारखंड ने जम्मू कश्मीर को 9 विकेट से हरा दिया। पूरा स्कोरकार्ड
विजयवाड़ा में खेले गए मैच में झारखंड के कप्तान ईशान किशन ने कमाल किया और नाबाद 100 रन की पारी खेलकर झारखंड को जीत दिला दी।
ईशान किशन ने 55 गेंद पर 100 रन बनाए और अपनी पारी में 8 चौके और 7 छक्के जमाए। ईशान किशन भारत के पहले ऐसे विकेटकीपर कप्तान बन गए हैं जिन्होंने टी-20 में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर शतक जड़ा हो।