Cricket Image for Ishan Kishan Thrashed By People On Road (Ishan Kishan)
ईशान किशन (Ishan Kishan) सुर्खियों में हैं। बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में ईशान किशन के बल्ले से 210 रनों की शानदार पारी निकली। इस विस्फोटक पारी के बाद सोशल मीडिया पर ईशान किशन जमकर सर्च किए जा रहे हैं। 24 साल के ईशान किशन के बैकग्राउंड से लेकर उनके घरेलू आंकड़ों को फैंस खंगाल रहे हैं। इसी खोज-खोजी में ईशान किशन से जुड़ी एक ऐसी स्टोरी सामने आई है जिससे बेहद ही कम फैंस परिचित होंगे।
ऑटो रिक्शा में ठोक बैठे थे ईशान किशन: बात साल 2016 की है जी न्यूज में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार गुस्से में आग बबूला भीड़ ने एकबार ईशान किशन की सड़क पर ही जमकर सुताई कर दी थी। पूरा मामला ये था कि ईशान किशन अपनी तेज रफ्तार कार को ऑटो रिक्शा में ठोक बैठे थे। इस दुर्घटना के बाद ऑटो रिक्शा में बैठे कई लोग चोटिल हुए थे।

