India vs Bangladesh: चट्टोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में ईशान किशन बांग्लादेशी गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे। ऐसा कोई गेंदबाज नहीं जिसे ईशान किशन ने धुला नहीं। बांग्लादेश टीम के सभी गेंदबाज छोटे से ईशान किशन के सामने थर-थर कांपते हुए नजर आए। एक तरफ चालाक विराट कोहली स्ट्राइक पर आते ही सिंगल लेते रहे वहीं दूसरी तरफ नन्हे ईशान किशन बांग्लादेशी गेंदबाजों की बैंड बजाते रहे।
2-0 से सीरीज में आगे चल रही बांग्लादेश टीम को इस बात की उम्मीद भी नहीं होगी कि ईशान किशन उनके साथ क्या करने वाले हैं। 85 गेंदों पर शतक जमाने के बाद भी ईशान किशन नहीं रुके और बांग्लादेशी गेंदबाजों की कुटाई करते रहे। 103 गेंदों पर ईशान किशन ने 150 रनों का जादुई आंकड़ा भी छू लिया। ईशान किशन ने 10 छक्के और 24 चौके की मदद से 160.31 के स्ट्राइक रेट से 210 रन बनाए।
वर्ल्ड क्रिकेट में लगाया सबसे तेज दोहरा शतक: 35वें ओवर में ईशान किशन ने दोहरा शतक जड़ दिया। ईशान किशन ने महज 126 गेंदों पर 200 रन जड़ दिया। वर्ल्ड क्रिकेट में ये सबसे तेज दोहरा शतक है। इससे पहले ये रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम था जिन्होंने 138 गेंदों पर दोहरा शतक जड़ा था।
धो डाला .. दोहरा शतक 126 बाल में .. अत्यंत शानदार.. एक आहट सुनहरे भविष्य का है #ishankishan
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) December 10, 2022
@ishankishan51 rocks @ICC @BCCI
video Courtsey @SonySportsNetwk pic.twitter.com/BDVscVhvSj