भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे ईशान किशन घरेलू सर्किट में वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। ईशान ने पिछले काफी समय से घरेलू क्रिकेट नहीं खेला था लेकिन अब वो 15 अगस्त से चेन्नई में शुरू होने वाले प्रतिष्ठित बुची बाबू टूर्नामेंट में झारखंड के लिए खेलेंगे। ये कदम भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और पुरुष सीनियर चयन समिति द्वारा इस सख्त रुख के बाद उठाया गया है कि खिलाड़ियों को अपने-अपने राज्यों के लिए घरेलू टूर्नामेंट खेलने की जरूरत है।
किशन इस समय भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं और यही कारण है कि उन्हें एक बार फिर से ऐसे घरेलू टूर्नामेंट्स में खुद को साबित करना होगा। ईशान भारत के लिए वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले दुर्लभ खिलाड़ियों में से एक हैं लेकिन इसके बावजूद वो फिलहाल भारतीय क्रिकेट टीम में किसी भी फॉर्मैट में जगह बनाने के लिए जूझ रहे हैं।
इस खबर से जुड़े एक सूत्र ने कहा, 'हां, ईशान किशन बुची बाबू टूर्नामेंट में झारखंड के लिए खेलने जा रहे हैं।"