Ishan kishan when play domestic cricket
VIDEO: झारखंड को जीत के लिए चाहिए थे 12 रन, ईशान किशन ने लगातार दो छक्के लगाकर जिता दिया मैच
भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन ने बुची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट में धमाकेदार आगाज़ किया है। मध्य प्रदेश के खिलाफ पहले मुकाबले में किशन ने आठ विकेट गिर जाने के बावजूद अपनी टीम को शानदार जीत दिला दी। जब झारखंड को जीत के लिए बारह रन की जरूरत थी और उनके हाथ में सिर्फ 2 विकेट थे तभी ईशान किशन ने दो स्वीप शॉट पर छक्के लगाकर झारखंड को मध्य प्रदेश के खिलाफ जीत दिला दी।
किशन, जिन्होंने पिछली पारी में 114* रन बनाए थे, इस पारी में 58 गेंदों पर नाबाद 41* रन बनाकर मुश्किल रन चेज में अपनी टीम को जीत दिलाई। इस मैच में चाहे किशन की विकेटकीपिंग हो या बल्लेबाजी, उन्होंने दोनों में ही असरदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम को जीत तक ले गए। इस बीच सोशल मीडिया पर किशन के द्वारा लगाए गए दोनों छक्के काफी वायरल हो रहे हैं।
Related Cricket News on Ishan kishan when play domestic cricket
-
15 अगस्त को खत्म होगा इंतज़ार, ईशान किशन की इस टूर्नामेंट से होगी घरेलू क्रिकेट में वापसी
ईशान किशन ने पिछले काफी समय से घरेलू क्रिकेट नहीं खेला है लेकिन अब वो 15 अगस्त, 2024 के दिन डोमेस्टिक क्रिकेट में नजर आने वाले हैं। ...