Ishant Shamra completed 200 Test wickets ()
कोलंबो, 1 सितम्बर| भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए अपने टेस्ट करियर का 200वां विकेट हासिल किया। इशांत ने अपने करियर के 65वें टेस्ट मैच में खेलते हुए 200 विकेटों का आंकड़ा छुआ। वह ऐसा करने वाले भारत के चौथे तेज गेंदबाज हैं।
इशांत ने श्रीलंकाई कप्तान एंजेलो मैथ्यूज को अपना 200वां शिकार बनाया। इशांत ने पहले कपिल देव (434), जहीर खान (311) और जवागल श्रीनाथ (236) ने यह मुकाम हासिल किया है।
वैसे इशांत टेस्ट मैचों में 200 या उससे अधिक विकेट लेने वाले आठवें भारतीय हैं। उनके अलावा कपिल, श्रीनाथ, जहीर, हरभजन सिंह (417), बिशन सिंह बेदी (266), बीएस. चंद्रशेखर (242) और अनिल कुम्बले (611) इस फेहरिस्त में शामिल हैं।
(आईएएनएस)