Ishant Sharma, Ajinkya Rahane and Ravindra Jadeja ruled out of the 2nd Test (Image Source: BCCI)
न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज इशांत शर्मा, ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा औऱ उप-कप्तान अंजिक्य रहाणे चोट के कारण इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं। भारकती क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार (3 दिसंबर) को एक प्रेस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी।
बीसीसीआई द्वारा जारी बयान के अनुसार पहले टेस्ट मैच के दौरान इशांत शर्मा की बांए हाथ की छोटी उंगली डिस्लोकेट हो गई थी। वह बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में है। रविंद्र जडेजा को पहले टेस्ट में सीधे हाथ की कलाई में चोट लगी थी, जिसके बाद हाथ मे सूजन के बाद उनका स्कैन कराया गया और उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है।
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads