India vs New Zealand (Google Search)
15 फरवरी,नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ 21 फरवरी से शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के लिए राहत की खबर आई है। टीम के वरिष्ठ तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकेडमी में फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। वह अब न्यूजीलैंड रवाना में टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे।
न्यूज एजेंसी आईएएनएस को इस मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि इशांत ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है।
इशांत को अरुण जेटली स्टेडियम में विदर्भ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में टखने में चोट लग गई थी। यह चोट ग्रेड-3 की थी जिसके कारण इशांत को छह सप्ताह आराम करने की सलाह दी गई थी।