Advertisement

इशांत पर 'दुर्व्यवहार' के कारण लगा जुर्माना

श्रीलंका के साथ पी. सारा ओवल में जारी दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को श्रीलंकाई बल्लेबाजों को

Advertisement
इशांत शर्मा इमेज
इशांत शर्मा इमेज ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 23, 2015 • 02:49 PM

कोलंबो, 23 अगस्त -| श्रीलंका के साथ पी. सारा ओवल में जारी दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को श्रीलंकाई बल्लेबाजों को उकसाने के दोषी पाए गए भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा पर मैच शुल्क के 65 फीसदी का जुर्माना लगाया गया। इशांत पर आईसीसी की आचार संहिता की श्रेणी-1 की धारा 2.1.7 के उल्लंघन का दोषी पाया गया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 23, 2015 • 02:49 PM

आईसीसी ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, "इशांत ने जब पहली बार लाहिरू थिरिमान्ने के आउट होने पर उन्हें उकसाया तो उन पर मैच फीस के 15 फीसदी का जुर्माना लगाया गया। इसके बाद जब उन्होंने दिनेश चांडिमल के खिलाफ भी गलत व्यवहार किया तो उन पर मैच शुल्क के 50 फीसदी का जुर्माना और लगा दिया गया।"

Trending

चौथे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने चौथी पारी में 413 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दो विकेट पर 72 रन बना लिए हैं।

(आईएएनएस)

Advertisement

TAGS
Advertisement