Ishant Sharma (Twitter)
2 सितंबर,जमैका। सबीना पार्क में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने मेजबान वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 468 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है। जिसके जवाब में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने 2 विकेट के नुकसान पर 45 रन बना लिए हैं।
तीसरे दिन के खेल के दौरान टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने अपने खाते में दो विकेट डाले। पहली पारी में जहमार हेमिल्टन औऱ दूसरी पारी में ओपनिंग बल्लेबाज क्रैग ब्रैथवेट।
इसके साथ ही वह एशिया के बाहर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इन दो विकेटों को मिलाकर वह अब तक एशिया के बाहर 157 विकेट हासिल कर चुके हैं।