लॉर्ड्स में ईशांत शर्मा ने बनाया नया रिकॉर्ड
28 साल बाद लॉर्ड्स में मिली जीत के हीरो रहे ईशांत शर्मा ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। ईशांत शर्मा ने दूसरी पारी
21 जुलाई (लंदन) । 28 साल बाद लॉर्ड्स में मिली जीत के हीरो रहे ईशांत शर्मा ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। ईशांत शर्मा ने दूसरी पारी में 74 रन देकर अहम 7 विकेट लिए और टीम इंडिया को एतेहासिक जीत दिलाई।
क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान में ईशांत शर्मा 7 विकेट लेने वाले इंडिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले इंडिया की तरफ से इस मैदान पर किसी खिलाड़ी ने 7 विकेट नहीं लिए थे। इस श्रृंखला में यह दूसरा मौका है, जब किसी भारतीय गेंदबाज ने पारी में छह या उससे अधिक विकेट लिए हैं। लॉर्ड्स टेस्ट की ही पहली पारी में भुवनेश्वर कुमार ने 82 रन देकर छह इंग्लिश बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई थी। भुवनेशवर कुमार से पहले अमर सिंह ने 1936 में 35 रन देकर 6 विकेट लिए थे और बिशन सिंह बेदी ने 1974 में 104 रन देकर 6 विकेट लिए थे।
Trending