Ishant Sharma (Google Search)
28 फरवरी,नई दिल्ली। भारत औऱ न्यूजीलैंड के बीच शनिवार (29 फरवरी) को क्राइस्टचर्च के मैदान पर दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा। पहले टेस्ट में बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले टीम इंडिया के सबसे अनुभवी गेंदबाज इशांत शर्मा के पास इस मुकाबले में एक खास कीर्तिमान बनाने का मौका होगा।
इशांत अगर इस मुकाबले में 3 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे कर लेंगे। इस फॉर्मेट में अब तक 5 भारतीय गेंदबाज ही यह कारनामा कर पाए हैं, जिसमें दो तेज गेंदबाज शामिल हैं।
इशांत ने अब तक खेले गए 97 टेस्ट मैचों में 297 विेकेट हासिल किए हैं।