IND vs NZ: इशांत शर्मा इतिहास रचने की कगार पर,दूसरे टेस्ट में दिग्गजों की लिस्ट में शुमार होने का मौका
28 फरवरी,नई दिल्ली। भारत औऱ न्यूजीलैंड के बीच शनिवार (29 फरवरी) को क्राइस्टचर्च के मैदान पर दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा। पहले टेस्ट में बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले टीम इंडिया के सबसे अनुभवी गेंदबाज इशांत शर्मा...
28 फरवरी,नई दिल्ली। भारत औऱ न्यूजीलैंड के बीच शनिवार (29 फरवरी) को क्राइस्टचर्च के मैदान पर दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा। पहले टेस्ट में बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले टीम इंडिया के सबसे अनुभवी गेंदबाज इशांत शर्मा के पास इस मुकाबले में एक खास कीर्तिमान बनाने का मौका होगा।
इशांत अगर इस मुकाबले में 3 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे कर लेंगे। इस फॉर्मेट में अब तक 5 भारतीय गेंदबाज ही यह कारनामा कर पाए हैं, जिसमें दो तेज गेंदबाज शामिल हैं।
Trending
इशांत ने अब तक खेले गए 97 टेस्ट मैचों में 297 विेकेट हासिल किए हैं।
भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 619 विकेट महान स्पिनर अनिल कुंबले ने लिए हैं। इसके बाद इस लिस्ट में कपिल देव (434), हरभजन सिंह (417), रविचंद्रन अश्विन (365) और जहीर खान (311) जैसे दिग्गज गेंदबाज शामिल हैं।
इशांत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 68 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे।