इशांत शर्मा ने काउंटी क्रिकेट में मचाया धमाल, डेब्यू मैच में ही चटकाए 5 विकेट
18 अप्रैल, (CRICKETNMORE)। आईपीएल 2018 में किसी भी टीम द्वारा नहीं खरीदे गए भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने काउंटी क्रिकेट में शानदार डेब्यू किया है। ससेक्स के लिए अपना पहला मैच खेलते हुए वारविकशायर के खिलाफ
18 अप्रैल, (CRICKETNMORE)। आईपीएल 2018 में किसी भी टीम द्वारा नहीं खरीदे गए भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने काउंटी क्रिकेट में शानदार डेब्यू किया है। ससेक्स के लिए अपना पहला मैच खेलते हुए वारविकशायर के खिलाफ हुए काउंटी चैंपियनशिप मैच में इशांत ने 5 विकेट चटकाए।
आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS
Trending
ससेक्स के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन और जोफ्रा आर्चर भारत में इंडियन प्रीमियर लीग खेलने में व्यस्त हैं और ऐसे में इशांत ने उनके लिए शानदार प्रदर्शन किया है। इशांत ने पहली पारी में 53 रन देकर 3 क्रिकेट और दूसरी पारी में 16 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।
काउंटी चैंपियनशिप में ससेक्स के सभी पांच मैच खेलने की उम्मीद हैं। वहीं वनडे कप में ग्रुप स्टेज के सभी 8 मैच खेल सकते हैं।
Five wickets for @ImIshant on his @CountyChamp debut!
— Sussex CCC (@SussexCCC) April 17, 2018
Highlights from day four of our season opener vs. Warwickshire are available now. #gosbts
https://t.co/dS7WoXhAyj pic.twitter.com/r3gx944P8C
इशांत के अलावा इस सीजन में भारत की टेस्ट टीम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा यॉर्कशायर के लिए खेलेंगे। वहीं कप्तान कोहली भी सर्रे के लिए खेल सकते हैं।
यह सभी खिलाड़ी काउंटी खेलने के अनुभव से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में फायदा उठा सकते हैं।