Ishant Sharma picks up five wickets on County debut for Sussex ()
18 अप्रैल, (CRICKETNMORE)। आईपीएल 2018 में किसी भी टीम द्वारा नहीं खरीदे गए भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने काउंटी क्रिकेट में शानदार डेब्यू किया है। ससेक्स के लिए अपना पहला मैच खेलते हुए वारविकशायर के खिलाफ हुए काउंटी चैंपियनशिप मैच में इशांत ने 5 विकेट चटकाए।
आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS
ससेक्स के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन और जोफ्रा आर्चर भारत में इंडियन प्रीमियर लीग खेलने में व्यस्त हैं और ऐसे में इशांत ने उनके लिए शानदार प्रदर्शन किया है। इशांत ने पहली पारी में 53 रन देकर 3 क्रिकेट और दूसरी पारी में 16 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।