Advertisement
Advertisement
Advertisement

'जो विराट के साथ हुआ, अगर वो मेरे साथ हुआ होता तो मैं ग्राउंड पर ही ना जाता'- ईशांत शर्मा

ईशांत शर्मा और विराट कोहली काफी अच्छे दोस्त हैं और जितना ईशांत ने विराट को करीब से जाना है शायद और किसी क्रिकेटर ने नहीं जाना है। अब ईशांत ने विराट के बुरे दौर को एक बार फिर से याद

Advertisement
'जो विराट के साथ हुआ, अगर वो मेरे साथ हुआ होता तो मैं ग्राउंड पर ही ना जाता'- ईशांत शर्मा
'जो विराट के साथ हुआ, अगर वो मेरे साथ हुआ होता तो मैं ग्राउंड पर ही ना जाता'- ईशांत शर्मा (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jun 25, 2023 • 02:03 PM

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली काफी अच्छे दोस्त हैं और शायद ईशांत जितना करीब से विराट को जानते हैं उतना करीब से उन्हें और कोई भी क्रिकेटर नहीं जानता है। ईशांत ने विराट के अच्छे दौर के साथ-साथ बुरे दौर को भी काफी करीब से देखा है और अब ईशांत ने उनके बुरे दौर के बारे में खुलकर बताया है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
June 25, 2023 • 02:03 PM

ईशांत ने ये भी कहा है कि अगर विराट की जगह वो होते तो पिता को खोने के बाद वो कभी भी ग्राउंड में जाने की हिम्मत ना करते। दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे को अंडर-17 के दिनों से जानते हैं और दिल्ली और भारत के लिए एक साथ काफी क्रिकेट खेल चुके हैं। ईशांत ने हाल ही में रणवीर अल्लाहबादिया को एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने विराट को लेकर खुलकर बातें की।

Trending

ईशांत ने बीयर बाइसेप्स के यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए कहा, “जिस दिन विराट कोहली के पिता का निधन हुआ, वो अकेले और उदास थे, उन्हें नहीं पता था कि कैसे प्रतिक्रिया दें, लेकिन फिर भी उन्होंने बल्लेबाजी की और 17 साल की उम्र में गेम जीता दिया। आज तक मुझे समझ नहीं आया कि अगर मेरे साथ ऐसा हुआ होता तो क्या होता? मैं तो मैदान पर ही नहीं गया होता।”

Also Read: Live Scorecard

ईशांत ने इसके साथ ही ये भी बताया कि कोहली को पार्टियों का भी काफी शौक था और कोलकाता में एक टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने पूरी रात पार्टी की और अगले दिन 250 रन बनाए। आगे बोलते हुए ईशांत ने कहा, “मैंने उनके सभी चरण देखे हैं। पार्टी से लेकर टैटू तक, फिटनेस फ्रीक से लेकर एक टॉप परफॉर्मर तक, उन्होंने अपने करियर में बड़े पैमाने पर बदलाव किया है। उन्हें पार्टियों का शौक था और कोलकाता में एक टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने पूरी रात पार्टी की लेकिन अगले दिन उन्होंने 250 रन बनाए। वो पिछले दिन नाबाद थे और हम अंडर-19 क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेल रहे थे।''

Advertisement

Advertisement