भारतीय टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली काफी अच्छे दोस्त हैं और शायद ईशांत जितना करीब से विराट को जानते हैं उतना करीब से उन्हें और कोई भी क्रिकेटर नहीं जानता है। ईशांत ने विराट के अच्छे दौर के साथ-साथ बुरे दौर को भी काफी करीब से देखा है और अब ईशांत ने उनके बुरे दौर के बारे में खुलकर बताया है।
ईशांत ने ये भी कहा है कि अगर विराट की जगह वो होते तो पिता को खोने के बाद वो कभी भी ग्राउंड में जाने की हिम्मत ना करते। दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे को अंडर-17 के दिनों से जानते हैं और दिल्ली और भारत के लिए एक साथ काफी क्रिकेट खेल चुके हैं। ईशांत ने हाल ही में रणवीर अल्लाहबादिया को एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने विराट को लेकर खुलकर बातें की।
ईशांत ने बीयर बाइसेप्स के यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए कहा, “जिस दिन विराट कोहली के पिता का निधन हुआ, वो अकेले और उदास थे, उन्हें नहीं पता था कि कैसे प्रतिक्रिया दें, लेकिन फिर भी उन्होंने बल्लेबाजी की और 17 साल की उम्र में गेम जीता दिया। आज तक मुझे समझ नहीं आया कि अगर मेरे साथ ऐसा हुआ होता तो क्या होता? मैं तो मैदान पर ही नहीं गया होता।”