R Ashwin Likely to be Included in India Playing 11 for 4th test (Image Source: Google)
तीसरे टेस्ट में मिली पारी और 76 रनों की हार के बाद केनिंग्टन ओवल में 2 सितंबर से होने वाले चौथे टेस्ट के लिए टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिल सकता है। खबरों के अनुसार इशांत शर्मा को चौथे टेस्ट में बाहर बैठना पड़ सकता है और उनकी जगह रविचंद्रन अश्विन को मौका मिल सकता है। अश्विन को अब तक इस सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला है।
इशांत ने तीसरे टेस्ट मैच में 22 ओवर गेंदबाजी की थी और बिना कोई विकेट हासिल कर 92 रन लुटा दिए थे। यह भी साफ नहीं था कि वह तीसरे टेस्ट मैच के दौरान फिट थे या नहीं।
इसके अलावा तीसरे टेस्ट के बाद कप्तान विराट कोहली ने भी गेंदबाजी में बदलाव के संकेत दिए थे। कोहली ने कहा था कि तीन टेस्ट मैच खेलने के बाद खिलाड़ियों को थकान होने लगी है।