Advertisement
Advertisement

ईशांत शर्मा को इंग्लैंड में निभानी होगी भूमिका : जहीर खान

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जहीर खान का मानना है कि तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को इंग्लैंड के खिलाफ नौ जुलाई से शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में अहम भूमिका निभानी चाहिए।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 10, 2015 • 22:30 PM
Zaheer Khan
Zaheer Khan ()
Advertisement

लंदन/नई दिल्ली 01, जुलाई (हि.स)। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जहीर खान का मानना है कि तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को इंग्लैंड के खिलाफ नौ जुलाई से शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में अहम भूमिका निभानी चाहिए। इशांत भारत के छह तेज गेंदबाजों में से एकमात्र गेंदबाज हैं जिन्होंने इससे पहले इंग्लैंड का दौरा किया है। स्वास्थ्य खराब होने के कारण जहिर खान इस दौरें में नहीं जा सके।

तीन बार इंग्लैंड का दौरा कर चुके जहीर मांसपेशियों में खिंचाव के कारण इस दौरे के लिए नहीं चुने गए । भारतीय टीम पर अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि इशांत ही एकमात्र तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने ज्यादा मैच खेले हैं और वह लंबे समय से टीम इंडिया में हैं। अब समय आ गया है कि वह अपनी भूमिका निभाएं।

Trending


साथ ही उन्होने कहा कि इशांत को भुवनेश्वर कुमार और मुहम्मद शमी जैसे गेंदबाजों का नेतृत्व करें जिनका यह पहला इंग्लिश दौरा है। टीम के नए तेज गेंदबाज मार्गदर्शन के लिए इशांत और गेंदबाजी कोच जो डावेस के मार्गदर्शन को देखें।

55 टेस्ट खेल चुके इशांत ने 2011 के इंग्लैंड दौरे में चार टेस्ट मैचों में सिर्फ 11 विकेट झटके 
थे। जहीर मुहम्मद शमी की गति और स्विंग से भी प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि शमी तेज गेंदबाजी की भूमिका को खूब अच्छी तरह से निभा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/रमन/गोविन्द

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS
Advertisement
Advertisement