IND vs NZ: इशांत शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेंगे या नहीं, इस दिन होगा फैसला
12 फरवरी,नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज में तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के खेलने को लेकर संदेह बना हुआ है। 31 वर्षीय इशांत 21 जववरी को विदर्भ के खिलाफ
12 फरवरी,नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज में तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के खेलने को लेकर संदेह बना हुआ है।
31 वर्षीय इशांत 21 जववरी को विदर्भ के खिलाफ खेले जा रहे रणजी मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। उनके सीधे पैर के टखने में चोट लगी थी,जिसके बाद साथी खिलाड़ी उन्हें उठाकर मैदान से बाहर ले गए थे। जिसके बाद खबर आई थी की उनकी इस चोट को होने में 6 हफ्ते का समय लगेगा और बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में उनका इलाज चल रहा था।
Trending
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में भारतीय टीम मैनजमेंट से जुड़़े एक सूत्र ने बताया है कि 15 फरवरी को इशांत का फिटनेस टेस्ट होगा। जिसके बाद यह फैसला लिया जाएगा कि वह न्यूजीलैंड जाएंगे या नहीं। पहले उन्हें 6 फरवरी को उमेश यादव के साथ न्यूजीलैंड रवाना होना था।
अब देखना होगा कि 21 फरवरी से शुरू होने वाली इस महत्वपूर्ण सीरीज के लिए इशांत फिट हो पाते हैं या नहीं।