Ishant Sharma (Google Search)
12 फरवरी,नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज में तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के खेलने को लेकर संदेह बना हुआ है।
31 वर्षीय इशांत 21 जववरी को विदर्भ के खिलाफ खेले जा रहे रणजी मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। उनके सीधे पैर के टखने में चोट लगी थी,जिसके बाद साथी खिलाड़ी उन्हें उठाकर मैदान से बाहर ले गए थे। जिसके बाद खबर आई थी की उनकी इस चोट को होने में 6 हफ्ते का समय लगेगा और बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में उनका इलाज चल रहा था।
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में भारतीय टीम मैनजमेंट से जुड़़े एक सूत्र ने बताया है कि 15 फरवरी को इशांत का फिटनेस टेस्ट होगा। जिसके बाद यह फैसला लिया जाएगा कि वह न्यूजीलैंड जाएंगे या नहीं। पहले उन्हें 6 फरवरी को उमेश यादव के साथ न्यूजीलैंड रवाना होना था।