भारतीय टीम की गेंदबाजी आक्रमण के अगुवा हैं ईशांत- गेंदबाजी कोच
भारत के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने सोमवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट
स्रोत: HS-Delhi तारीख: 15 Dec 2014 16:10:10
ब्रिसबेन/नई दिल्ली, 15 दिसंबर (हि.स.) । भारत के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने सोमवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट श्रृंखला में इशांत शर्मा भारतीय टीम की गेंदबाजी आक्रमण के अगुवा हैं क्योंकि इस टीम में वह सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज हैं। कोच के अनुसार टीम के युवा गेंदबाज हमेशा ईशांत से सीखने की कोशिश करते हैं। ईशांत भी हमेशा नए खिलाड़ियों से बात करते रहते हैं और अपने विचार तथा अनुभव उनसे बांटने का प्रयास करते हैं।
बीसीसीआई डॉट टीवी के अनुसार अरुण ने कहा, "ईशांत काफी अनुभवी है और करीब 60 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. ऐसे में मेरा काम उनकी गेंदबाजी को केवल थोड़ा विस्तार देना है। इस स्तर पर आपको लगातार खुद में और सुधार करना होता है और इसमें बस थोड़े-बहुतबदलाव की जरूरत होती है।"
साथ ही अरुण ने कहा कि वह ईशांत के अनुभव का इस्तेमाल वरुण एरॉन और उमेश यादव की गेंदबाजी में सुधार लाने के लिए करेंगे।गौरतलब है कि 59 टेस्ट मैच खेल चुके इशांत 37.25 की औसत से गेंदबाजी करते हुए 179 विकेट ले चुके हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप
Trending