नई दिल्ली, 10 जून| वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी ने हाल ही में कहा था कि उन्हें आईपीएल में कालू के नाम से बुलाया जाता था। सैमी के इस दावे की पुष्टि भारतीय टेस्ट टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा की 2014 में इंस्टाग्राम की पोस्ट ने की है। सैमी ने कहा था कि जब वह सनराइजर्स हैदराबाद में खेलते थे तब उन्हें और श्रीलंका के थिसारा परेरा को कालू बुलाया जाता था।
अब ईशांत की एक पुरानी इंस्टाग्राम पोस्ट चर्चाओं में हैं, जिसने सैमी की बात की पुष्टि की है। ईशांत ने उस समय के सनराइजर्स के खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार, डेल स्टेन, सैमी के साथ की एक फोटो साझा की है जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, "मैंर, भुवी, कालू और गन सनराइजर्स।"
सैमी ने मंगलवार को एक इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में कहा है कि यह बातें सनराइजर्स के खेमे में से आई थीं और वह उन सभी लोगों को मैसेज कर इस बारे में सफाई तथा माफीनामा मांगेगे।