IShowSpeed ने किया बाबर आज़म को बुरी तरह ट्रोल, कहा- 'विराट से comparison हो ही नहीं सकता'
पाकिस्तान की अमेरिका के खिलाफ हार के बाद कप्तान बाबर आज़म की चौतरफा आलोचना की जा रही है। इसी बीच मशहूर यूट्यूबर आई शो स्पीड ने भी बाबर आज़म को ट्रोल किया है।
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में अमेरिका के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म की लगातार आलोचना की जा रही है और उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के 11वें मैच में अमेरिका के खिलाफ सुपर ओवर में पाकिस्तानी टीम को हार मिली थी जिसके बाद पाकिस्तानी टीम और बाबर आजम की जमकर ट्रोलिंग की गई और अब, प्रसिद्ध यूट्यूबर IShowSpeed भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
स्पीड ने अपनी लाइवस्ट्रीम के दौरान पाकिस्तानी टीम की हार पर प्रतिक्रिया व्यक्त की और पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को ट्रोल भी किया। ये पहली बार नहीं है जब स्पीड ने स्टार बल्लेबाज को ट्रोल करने की कोशिश की है, वो पहले भी कई बार ऐसा कर चुके हैं। स्पीड ने खुले तौर पर विराट कोहली का फैन होने की बात स्वीकार की है और बाबर की तुलना विराट से करके कई बार उन्हें ट्रोल किया है।
Trending
स्पीड ने पाकिस्तान के खिलाफ यूएसए की जीत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, "बाबर आज़म गंदगी में हैं, वो यूएसए को भी नहीं हरा सकता। तुम विराट कोहली को हराने की उम्मीद कैसे कर सकते हो?"
विराट कोहली के सुपरफैन आईशोस्पीड का बाबर आजम को मज़ाकिया अंदाज़ में ट्रोल करने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। फैंस इस पर काफी मज़ेदार रिएक्शन्स दे रहे हैं और इस क्लिप को बड़ी संख्या में शेयर कर रहे हैं।
SPEED finally reacts to USA beating Pakistan
— yang goi (@GongR1ght) June 7, 2024
“Babar Azam is in the dirt” pic.twitter.com/UmX7HpPcUq
Also Read: Live Score
वहीं, अमेरिका के खिलाफ मैच में अपनी टीम के प्रदर्शन से बाबर आजम बेहद निराश हैं और उन्होंने हार का ठीकरा बल्लेबाजों पर फोड़ा और कहा, "बल्लेबाजी करते हुए पहले 6 ओवर में हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। लगातार दो विकेट गिरने से आप हमेशा बैकफुट पर आ जाते हैं, एक बल्लेबाज के तौर पर आपको आगे बढ़कर साझेदारी बनाने की जरूरत होती है। हम पहले 6 ओवर में गेंद के साथ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। हमारे स्पिनर भी बीच के ओवरों में विकेट नहीं ले पाए, इसलिए इन चीजों ने हमें नुकसान पहुंचाया। बहुत मुश्किल, इसका पूरा श्रेय अमेरिका को जाता है, उन्होंने तीनों विभागों में हमसे बेहतर प्रदर्शन किया। पिच में थोड़ी नमी थी, ये दो-तरफ़ा भी थी। एक पेशेवर के तौर पर आपको परिस्थितियों का आकलन करने की जरूरत होती है।"