Cricket Image for ISL vs QUE, PSL 2023 Dream 11 Team: शादाब खान या सरफराज अहमद, किसे बनाएं कप्तान- (ISL vs QUE)
Islamabad United vs Quetta Gladiators, PSL 2023 Dream 11 Team
PSl 2023 का 21वां मुकाबला इस्लामाबाद यूनाइटेड और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच रविवार (5 मार्च) को खेला जाएगा। अब तक इस टूर्नामेंट में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। ISL ने 6 में से 4 मुकाबले जीते हैं, वहीं क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए टूर्नामेंट आसान नहीं रहा है। QG 6 मैच खेल चुकी है जिसमें से उन्हें 5 में हार का सामना करना पड़ा है।
इस मुकाबले में इस्लामाबाद के आक्रमक विकेटकीपर बल्लेबाज़ आजम खान पर दांव खेला जा सकता है। आजम खान अच्छी फॉर्म में हैं और लगातार रन बना रहे हैं। उन्होंने 6 मैचों में 60.50 की औसत और 175.36 की स्ट्राइक रेट से कुल 242 रन बनाए हैं। उनके अलावा एलेक्स हेल्स, शादाब खान या मोहम्मद नवाज पर दांव खेला जा सकता है।