Advertisement

पेशावर को रौंदकर पाकिस्तान सुपर लीग के फाइनल में पहुंचा इस्लामाबाद

दुबई, 22 फरवरी। शारजील खान के शानदार शतक और इमरान खालिद (4/20) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत इस्लामाबाद यूनाइटेड ने पाकिस्तान सुपर लीग के दूसरे क्वालिफाइंग फाइनल मुकाबले में पेशावर जालमी को 50 रन से हरा दिया। इस जीत के

Advertisement
पेशावर को रौंदकर पाकिस्तान सुपर लीग के फाइनल में पहुंचा इस्लामाबाद
पेशावर को रौंदकर पाकिस्तान सुपर लीग के फाइनल में पहुंचा इस्लामाबाद ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 22, 2016 • 09:23 AM

दुबई, 22 फरवरी। शारजील खान के शानदार शतक और इमरान खालिद (4/20) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत इस्लामाबाद यूनाइटेड ने पाकिस्तान सुपर लीग के दूसरे क्वालिफाइंग फाइनल मुकाबले में पेशावर जालमी को 50 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ इस्लामाबाद फाइनल में पहुंच गई है जहां उसका मुकाबला क्वेटा से होगा। शारजली ने पाकिस्तान सुपर लीग का पहला शतक लगाया है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 22, 2016 • 09:23 AM

वैन्यू: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई

Trending

टॉस: पेशावर जालमी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। 

इस्लामाबाद यूनाइटेड की पारी:  टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी पेशावर की टीम ने शारजील खान के शानदार शतक की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 176 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।  शारजील ने 62 गेंदों में 12 चौकों औऱ 8 छक्कों की मदद से 117 रन की पारी खेली। पेशावर के लिए ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज शॉन टेट ने 35 रन देकर दो विकेट लिए। 

पेशावर जालमी की पारी:  विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी पेशावर की टीम 18 ओवर में कुल 126 रन पर ही सिमट गई। सलामी बल्लेबाज कमरान अकमल ने 45 रन और कप्तान शाहिद अफरीदी ने 38 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया। इस्लामाबाद के लिए इमरान खालिद ने 20 रन देकर चार विकेट औऱ आंद्रे रसेल ने 37 रन देकर तीन विकेट लिए। इसके अलावा मोहम्मद इरफान, मोहम्मद समी औऱ सैम्युल बद्री के हिस्से में भी एक-एक विकेट आया।

मैन ऑफ द मैच: शारजील खान (117 रन)

टीमें इस प्रकार हैं

पेशावर जालमी: मोहम्मद हफीज, डेविड मालन, कामरान अकमल (विकेटकीपर), शाहिद यूसुफ, ब्रैड हॉज, शाहिद अफरीदी (कप्तान), डेरेन सैमी, वहाब रियाज, हसन अली, मोहम्मद असगर, शॉन टेट

इस्लामाबाद यूनाइटेड: शारजील खान, ड्वेन स्मिथ, आसिफ अली, ब्रैड हैडिन (विकेटकीपर), खालिद लतीफ, मिस्बाह-उल-हक (कप्तान), आंद्रे रसेल, सैमुअल बद्री, इमरान खालिद, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद समी

 

Advertisement

TAGS
Advertisement