Advertisement

जिस गेंदबाज पर करोड़ों रूपये खर्च करने को तैयार थे कोहली, अब वह खिलाड़ी हुआ तीसरे टी-20 से बाहर !

9 जनवरी। श्रीलंका के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज इसुरु उदाना का भारत के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में खेलना भी संदिग्ध लग रहा है। तीसरा मैच शुक्रवार पुणे में खेला जाएगा। उदाना को दूसरे मैच से पहले पीठ में चोट

Advertisement
जिस गेंदबाज पर करोड़ों रूपये खर्च करने को तैयार थे कोहली, अब वह खिलाड़ी हुई तीसरे टी-20 से बाहर ! Im
जिस गेंदबाज पर करोड़ों रूपये खर्च करने को तैयार थे कोहली, अब वह खिलाड़ी हुई तीसरे टी-20 से बाहर ! Im (twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Jan 09, 2020 • 12:30 PM

9 जनवरी। श्रीलंका के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज इसुरु उदाना का भारत के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में खेलना भी संदिग्ध लग रहा है। तीसरा मैच शुक्रवार पुणे में खेला जाएगा। उदाना को दूसरे मैच से पहले पीठ में चोट लग गई थी। दूसरे मैच में भारत ने श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
January 09, 2020 • 12:30 PM

मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में श्रीलंका के कोच मिकी आर्थर ने कहा, "मैं डॉक्टर नहीं हूं। ड्रेसिंग में जब वो थे तो उन्हें बहुत दर्द हो रहा था। उन्हें क्या ईलाज सुझाया गया है इस बारे में मुझे पता नहीं है। मुझे उम्मीद है कि वह विंडीज के खिलाफ होने वाली सीरीज तक ठीक हो जाएंगे।" कोच ने कहा कि वह उदाना को लेकर किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहते।

Trending

उन्होंने कहा, "फरवरी में हमें काफी क्रिकेट खेलनी है। मुझे लगता है कि यहां वो वापसी कर सकते हैं, मैं सिर्फ उनकी बेहतरी की कामना कर सकता हूं।"

इसुरु उदाना को आईपीएल ऑक्शन में आरसीबी की टीम ने खरीदा है।

माइक हेसन का खुलासा, RCB की टीम ऑक्शन में इस खिलाड़ी को खरीदने के लिए 28 करोड़ खर्च करने को तैयार थे !

इसुरु उडाना को आऱसीबी की टीम ने ऑक्शन में केवल 50 लाख रुपये में खरीदकर अपने टीम में शामिल कर दिया। माइक हेसन ने आरसीबी के द्वारा पोस्ट की गई वीडियो में खुलासा किया है कि यदि क्रिस मॉरिस को हम नहीं खरीद पाते तो इसुरु उडाना के लिए टीम के पास जितने भी पैसे थे, सभी दांव पर लगाने के लिए उनकी टीम तैयार थी। 

Advertisement

Advertisement