3 सितंबर, कोलंबो (CRICKETNMORE)> कप्तान विराट कोहली की शतकीय पारी और केदार जाधव की अर्धशतकीय पारी के बदौलत भारत ने पांचवें वनडे में श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर सीरीज को 5- 0 से जीत लिया। विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 30वां शतक जमाया तो वहीं कोहली ने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जमाने के मामले में रिकी पोटिंग के 30 शतक की बराबरी कर ली। बेहद ही खूबसूरत है इरफान पठान की वाइफ, जरूर देखें
केदार जाधव 63 रन बनाकर अंतिम क्षणों में आउट हुए।
विराट कोहली 110 रन और धोनी 1 रन पर नॉट आउट रहे। इससे पहले भुवनेश्वर कुमार (42-5) की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के कारण श्रीलंका की टीम रविवार को सीरीज के पांचवें और आखिरी वनडे मैच में एक बार फिर बड़ा स्कोर नहीं कर पाई। आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में भारत ने श्रीलंका को 49.4 ओवरों में 238 रनों पर ही समेट दिया।