BREAKING: धोनी का खुलासा, आगे भी कप्तानी करते रहेगें
10 जनवरी, मुंबई(CRICKETNMORE)। क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया मुंबई में भारत ए की टीम इंग्लैंड के खिलाफ पहला अभ्यास मैच खेल रही है। VIDEO: अभ्यास मैच में घायल हुआ मैच के दौरान भारत का यह बड़ा दिग्गज, वनडे सीरीज से बाहर हो
10 जनवरी, मुंबई(CRICKETNMORE)। क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया मुंबई में भारत ए की टीम इंग्लैंड के खिलाफ पहला अभ्यास मैच खेल रही है। VIDEO: अभ्यास मैच में घायल हुआ मैच के दौरान भारत का यह बड़ा दिग्गज, वनडे सीरीज से बाहर हो सकता है
कप्तान के तौर पर धोनी का यह आखिरी मैच है। धोनी को कप्तान के तौर पर देखने के लिए क्रिकेट फैन्स लाखों की तदाद में पहुंचे। इस मौके पर धोनी ने टॉस के वक्त बातचीत में बताया कि “ यह मैच मेरे लिए खासा स्पेलशल है क्योंकि कप्तान के तौर पर यह मेरा आखिरी मैच है। लेकिन मैं आईपीएल में पूणे सुपरजाएंट्स की कप्तानी करता रहूंगा। इसके साथ – साथ मुझे लगता है मैं घरेलू क्रिकेट में झारखंड टीम की भी कप्तानी का लुत्फ उठाउंगा। आगे जानिए युवराज सिंह के बारे में धोनी ने बताई ये खास बात
Trending
इसके साथ – साथ धोनी ने क्रिकेट फैन्स का भी शुक्रिया अदा किया और कहा कि मैं इन फैन्स का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं कि अभ्यास मैच को देखने कि लिए भारी तदाद में आए हैं इसके साथ – साथ युवराज सिंह के बारे में धोनी ने बताया कि युवराज सिंह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकते हैं। वार्म अप मैच: कप्तान के तौर पर आखिरी मैच में धोनी ने दिखाया अपना पुराना अंदाज
एक तरफ जहां युवी अपनी बल्लेबाजी से कमाल कर सकते हैं तो वहीं अपनी गेंदबाजी से भी युवराज भारत के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं। VIDEO: धोनी और युवराज ने एक साथ नेट पर मचाया धमाल: जरूर देखें
Crowd has turned out in numbers in CCI. The stands are full and we all know why! pic.twitter.com/1HckNnNd1d
— BCCI (@BCCI) January 10, 2017