'रोहित ने अश्विन वाला दिमाग लगाया', राहुल द्रविड़ ने मैच के बाद लिए मज़े
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहले सुपर ओवर में खुद को रिटायर्ड आउट करने का जो फैसला किया उसकी काफी तारीफ की जा रही है।
भारत और अफगानिस्तान के बीच तीसरा टी-20 देखने के बाद हर किसी फैन के मन में सिर्फ यही सवाल घूम रहा है कि क्या रोहित शर्मा रिटायर हर्ट थे या रिटायर आउट? रोहित अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी-20 के दौरान पहले सुपर ओवर की आखिरी गेंद पर बाहर चले गए थे और रिंकू सिंह आखिरी गेंद पर भागने के लिए मैदान में आ गए थे। उस समय भारत को जीत के लिए एक गेंद पर दो रनों की आवश्यकता थी और रोहित को पता था कि वो तेज़ भागकर शायद दो रन ना ले पाएं इसलिए उन्होंने तीसरे बल्लेबाज रिंकू सिंह को अंदर बुला लिया।
मगर हर कोई तब अचंभित रह गया जब रोहित दूसरे सुपर ओवर में रिंकू के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए आ गए। नियमों के अनुसार, एक बार जब किसी बल्लेबाज को रिटायर आउट मान लिया जाता है, तो वो दूसरे सुपर ओवर में दोबारा बल्लेबाजी करने नहीं आ सकता। ऐसे में सवाल उठता है कि रोहित दूसरे सुपर ओवर में फिर से बल्लेबाजी करने में कैसे कामयाब रहे?
Trending
इस सवाल का जवाब एक मैच अधिकारी ने बाद में बताया कि अगर विपक्षी कप्तान या कोच को कोई आपत्ति नहीं है, तो एक बल्लेबाज दूसरे सुपर ओवर में फिर से बल्लेबाजी कर सकता है। रोहित की ये चाल जैसे ही सफल साबित हुई वैसे ही सोशल मीडिया पर उनकी जय जयकार होने लगी और मैच के बाद भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने भी रोहित की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने रविचंद्रन अश्विन के लेवेल का दिमाग लगाया और खुद को रिटायर आउट करने का फैसला किया।
द्रविड़ ने ब्रॉडकास्टर के साथ बातचीत के दौरान कहा, “ये अश्विन के लेवेल का दिमाग था। खुद को बाहर करके रिंकू को लाना ऐश (अश्विन) के स्तर की सोच थी।”
Dravid: That was Ashwin's level of thinking (about Rohit's Retired out)
— Illaya Bharathi (@bharathi_illaya) January 17, 2024
#AFGvsIND #INDvsAFG #RohitSharma #RohitSharma #Ashwin pic.twitter.com/OrROVyQfo9
Also Read: Live Score
हालांकि, पूरे प्रकरण के सामने आने पर अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट ने अधिकारियों और खिलाड़ियों के बीच कम कम्य़ुनिकेशन का संकेत दिया। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, “मुझे नहीं पता (रोहित रिटायर हर्ट हुए या बाहर गए)। क्या कभी दो सुपर ओवर हुए हैं? मैं यही कहना चाह रहा हू कि हम ये नए नियम तय करते रहते हैं। मैं जो कहना चाह रहा हूं वे ये है कि हम नियमों का परीक्षण करते रहें, हम दिशानिर्देशों का परीक्षण करते रहें।”