सहवाग का खुलासा, WC 2011 के फाइनल में धोनी को पहले बल्लेबाजी कराने का फैसला इस दिग्गज का था Images (google search)
9 जून। 'व्हाट द डक' टॉक शो में सहवाग ने एक खास खुलासा किया है। सहवाग ने साल 2011 के वर्ल्ड कप के दौरान की एक खास घटना का जिक्र इस शो में किया।
सहवाग ने कहा कि 2011 के वर्ल्ड कप के फाइनल में धोनी को युवराज सिंह के पहले बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया था। यह फैसला किसी और ने नहीं बल्कि खुद सचिन तेंदुलकर ने लिया था।
सहवाग ने कहा कि जब गौतम गंभीर और विराट कोहली फाइनल मैच में बल्लेबाजी कर रहे थे तो सचिन और मैं साथ में बैठे हुए थे। उसी दौरान धोनी रूमें आए तब सचिन ने धोनी से कहा कि यदि बांये हाथ के बल्लेबाज (गौतम गंभीर) आउट होते हैं तो युवराज सिंह को बल्लेबाजी करने के लिए भेजा जाए और अगर कोहली आउट होते हैं तो आप बल्लेबाजी करने के लिए जाए।