मैं ड्रेसिंग रूम में नाराज... रविचंद्रन अश्विन ने खोला दिल; बोले - मुश्किल था WTC Final में बाहर बैठना
रविचंद्रन अश्विन ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में ड्रॉप होने पर अपना दिल खोला है। अश्विन का मानना है कि वह अब नाराज होकर नहीं बैठ सकते।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला विंडसर पार्क डोमिनिका में खेला जा रहा है जिसके पहले दिन भारतीय टीम ने कैरेबियाई टीम को महज 150 रनों के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया। रविचंद्रन अश्विन ने विपक्षी टीम के पांच विकेट झटके जिसके कारण मेहमान टीम अपनी पहली इनिंग में महज 64.3 ओवर खेलकर सिमट गई।
रविचंद्रन अश्विन की शानदार गेंदबाज़ी के लिए हर जगह उनकी तारीफ हो रही है, लेकिन इसी बीच अश्विन ने अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में ड्रॉप होने पर अपना दिल खोला है। दरअसल, अश्विन का कहना है कि वह इस बड़े मुकाबले में ड्रॉप होने के लिए मानसिक रूप से तैयार थे, लेकिन भारतीय टीम इसके बावजूद WTC Final नहीं जीत सकी जिसका उन्हें अब तक दुख सता रहा है।
Trending
Ravichandran Ashwin Showed His Class Yet Again!#WIvIND #IndianCricket #TeamIndia #WTC #Ashwin pic.twitter.com/2p5D3z8MVm
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) July 13, 2023
अश्विन ने कहा, 'एक क्रिकेटर के तौर पर यह काफी मुश्किल है कि आपको WTC फाइनल में बाहर बैठना पड़े। लेकिन यह ठीक है, अगर मैं इसके बाद ड्रेसिंग रूम में नाराज होकर बैठ जाता हूं तो मुझमें और किसी युवा खिलाड़ी में क्या फर्क रह जाएगा।'
- 3rd Indian To Reach 700 International Wickets
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) July 13, 2023
- 2nd Fastest To Reach The Milestone
Ravichandran Ashwin pic.twitter.com/wx5ICJynpi
रविचंद्रन अश्विन ने कहा, 'हम WTC फाइनल खेलने गए। मैंने खुद को मानसिक और शारीरिक तौर पर पूरी तरह तैयार कर लिया था। लेकिन मैं इस चीज के लिए भी तैयार था कि मुझे प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप किया जा सकता है। मैं इसके लिए तैयार था कि अगर मुझे ड्रॉप किया जाए तो मैं ड्रेसिंग रूम में कैसा व्यवहार करूंगा। हमारे लिए सबसे ज्यादा जरूरी था वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतना। मेरे लिए दुख की बात ये थी कि हम WTC Final जीत नहीं पाए। हम दो बार WTC Final में पहुंचे, लेकिन हम जीत नहीं पाए।'