Tom Latham (IANS)
ऑकलैंड, 9 फरवरी | भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैचों में मात देने के बाद न्यूजीलैंड टीम के कार्यवाहक कप्तान टॉम लाथम ने दूसरे वनडे में जीत मिलने के बाद टीम की सराहना की है। न्यूजीलैंड ने दूसरे वनडे में भारत को 22 रनों से हराया।
मैच के बाद लाथम ने कहा, "यह शानदार जीत है। पिछले मैच में बल्लेबाजों ने हमें जीत दिलाई थी जबकि इस मैच में गेंदबाजों ने।"
दूसरे वनडे में मिली जीत हालांकि एकतरफा नहीं थी क्योंकि रविंद्र जडेजा और नवदीप सैनी भारत को जीत की तरफ ले जा रहे थे। काइल जैमीसन ने सैनी को आउट कर न्यूजीलैंड को मैच में वापस ला दिया।