Advertisement

न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम बोले, भारत के खिलाफ 3-0 से सीरीज जीतना शानदार होगा 

ऑकलैंड, 9 फरवरी | भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैचों में मात देने के बाद न्यूजीलैंड टीम के कार्यवाहक कप्तान टॉम लाथम ने दूसरे वनडे में जीत मिलने के बाद टीम की सराहना की है।

Advertisement
Tom Latham
Tom Latham (IANS)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 09, 2020 • 10:44 AM

ऑकलैंड, 9 फरवरी | भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैचों में मात देने के बाद न्यूजीलैंड टीम के कार्यवाहक कप्तान टॉम लाथम ने दूसरे वनडे में जीत मिलने के बाद टीम की सराहना की है। न्यूजीलैंड ने दूसरे वनडे में भारत को 22 रनों से हराया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 09, 2020 • 10:44 AM

मैच के बाद लाथम ने कहा, "यह शानदार जीत है। पिछले मैच में बल्लेबाजों ने हमें जीत दिलाई थी जबकि इस मैच में गेंदबाजों ने।"

Trending

दूसरे वनडे में मिली जीत हालांकि एकतरफा नहीं थी क्योंकि रविंद्र जडेजा और नवदीप सैनी भारत को जीत की तरफ ले जा रहे थे। काइल जैमीसन ने सैनी को आउट कर न्यूजीलैंड को मैच में वापस ला दिया।

लाथम ने कहा, "अगर आप जल्दी विकेट ले लेते हो तो आप हमेशा मैच में होते हो। अंत में हमारे लिए जो साझेदारी हुई वो काफी अहम थी।"

लाथम हालांकि अपनी टीम की जीत पर तब तक आश्वस्त नहीं थे जब तक भारत का आखिरी विकेट नहीं गिरा था।

उन्होंने कहा, "मैं आखिरी विकेट तक संतुष्ट नहीं था। मैं गेंदबाजों को बदल रहा था। वह लगातार वापसी करते रहे और काइल ने पदार्पण में शानदार प्रदर्शन किया।"

भारत ने न्यूजीलैंड को पांच मैचों की वनडे सीरीज में 5-0 से मात दी थी। लाथम को उम्मीद है कि वनडे में उनकी टीम 3-0 से जीत हासिल कर उसका जवाब देगी।
लाथम ने कहा, "3-0 की जीत शानदार होगी। उम्मीद है कि हम कर सकेंगे।"
 

Advertisement

Advertisement