Cricket Image for सचिन के सम्मान समारोह के आयोजन में अभी लगेंगे और तीन महीने ()
मुम्बईनई दिल्ली, 13 फरवरी (हि.स.) । महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के सम्मान में महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रस्तावित सम्मान समारोह के आयोजन में अभी तीन महीने और लगेंगे।
राज्य सरकार ने सचिन के सम्मान समारोह की रूप रेखा तैयार करने के मकसद से सात सदस्यीय समिति का गठन किया है। राज्य के एक वरिष्ठ मंत्री ने बताया कि समारोह के आयोजन में दो तीन महीने लगेंगे। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव करीब होने के कारण सम्मान समारोह का आयोजन अभी संभव नहीं है। अभी समारोह की तारीख तय नहीं हुई है। उनसे संपर्क करने के बाद यह तय किया जाएगा।
हाल ही में भारत रत्न से नवाजे गए सचिन को सम्मानित करने के लिए गठित समिति के संरक्षकों में मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण और उप मुख्यमंत्री छगन भुजबल शामिल हैं।