Italy Cricket Team ने T20 वर्ल्ड कप 2026 में क्वालीफाई कर के रचा इतिहास,पूर्व AUS खिलाड़ी की कप्तानी (Image Source: Twitter)
Joe Burns: इटली क्रिकेट टीम (Italy Cricket Team) ने 2026 टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2026) के लिए क्वालीफाई करके इतिहास रच दिया है। शुक्रवार (11 जुलाई) को हेग में खेले गए अपने आखिरी मुकाबले में इटली को हार का सामना करना पड़ा लेकिन नेट रनरेट के चलते टीम ने अगले साल भारत औऱ श्रीलंका में होने वाले मेगा टूर्नामेंट में अपनी जगह पक्की कर ली है।
आईसीसी पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप के लिए यूरोप क्वालीफायर का आखिरी दिन बेहद उतार-चढ़ाव भरा रहा। शुक्रवार को सभी चार टीमें - नीदरलैंड, इटली, स्कॉटलैंड और जर्सी – दो स्थान के लिए दावेदारी पेश कर रही थीं। आखिरकार, नीदरलैंड और इटली दोनों ने टूर्नामेंट मे अपनी जगह पक्की कर ली।