IPL 2025 से पहले विराट कोहली ने मुंबई इंडियंस के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की है। विराट ने बुमराह को अब तक का सबसे कठिन गेंदबाज़ बताया, जिनका सामना उन्होंने IPL में किया है। कोहली ने कहा कि बुमराह के खिलाफ बल्लेबाजी करना उनके लिए हमेशा एक ‘मज़ेदार लेकिन चुनौतीपूर्ण’ अनुभव होता है।
RCB इनोवेशन लैब इंडियन स्पोर्ट्स समिट के दौरान बातचीत करते हुए विराट ने खुलकर कहा, "कोई शक नहीं कि जसप्रीत बुमराह दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ हैं। उन्होंने मुझे IPL में कई बार आउट किया है। लेकिन मेरे पास भी उनके खिलाफ रन बनाने की कुछ अच्छी यादें हैं। जब भी मैं उनका सामना करता हूं, तो सोचता हूं- ये मज़ेदार होने वाला है, क्योंकि हम नेट्स में ऐसा करने का मौका नहीं पाते।"
नेट्स में भी IPL मैच जैसी टक्कर
कोहली ने बताया कि टीम इंडिया के नेट सेशन में भी बुमराह उसी इंटेंसिटी के साथ गेंदबाज़ी करते हैं, जैसे IPL के मुकाबले में करते हैं। "नेट्स में भी ऐसा लगता है जैसे मैच ही खेल रहे हों। हर बॉल एक माइंड गेम होती है। मैं रन बनाना चाहता हूं और वो मुझे आउट करना चाहता है। बुमराह नेट्स में भी पूरी मैच इंटेंसिटी के साथ आते हैं। उनके खिलाफ खेलना सबसे बड़ा और मज़ेदार चैलेंज है।"