Advertisement

मीडिया के सामने फूट-फूट कर रोए डैरेन लैहमन, कोच पद से दिया इस्तीफा VIDEO

जोहान्सबर्ग, 29 मार्च | आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के मुख्य कोच डैरेन लैहमन ने गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाला चौथा टेस्ट मैच आस्ट्रेलियाई टीम के साथ कोच के तौर पर उनका

Advertisement
डैरेन लैहमन
डैरेन लैहमन ()
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Mar 29, 2018 • 06:17 PM

जोहान्सबर्ग, 29 मार्च | आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के मुख्य कोच डैरेन लैहमन ने गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाला चौथा टेस्ट मैच आस्ट्रेलियाई टीम के साथ कोच के तौर पर उनका आखिरी टेस्ट मैच होगा। ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक लैहमन ने यह फैसला केपटाउन में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में हुए बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद लिया है।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
March 29, 2018 • 06:17 PM

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

इस विवाद के कारण ही क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने कप्तान स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर पर 12-12 महीनों का प्रतिबंध लगाया है जबकि सलामी बल्लेबाज कैमरून बैनक्रॉफ्ट पर नौ महीनों का प्रतिबंध लगाया है। 

विवाद के बाद लैहमन की भी काफी आलोचना हुई थी, लेकिन सीए ने अपनी जांच में उन्हें बेकसूर पाया था। एक दिन पहले ही उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देने से इनकार कर दिया था। 

चौथा टेस्ट मैच शुक्रवार से यहां के वांडर्स स्टेडियम में शुरू हो रहा है। इस मैच में विकेटकीपर-बल्लेबाज टिम पेन टीम की कप्तानी करेंगे।

Trending

Advertisement

Advertisement