Jack Leach And Jos Buttler Have Both Been Named In Englands Squad For The Fifth Test Match Vs India (Image Source: Google)
भारत के खिलाफ शुक्रवार (10 सितंबर) से मैनचेस्ट में होने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने मंगलवार को 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी। टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) और स्पिनर जैक लीच (Jack Leach) की वापसी हुई है।
सैम बिलिंग्स को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। वह रिजर्व विकेटकीपर के तौर पर टीम के साथ मौजूद थे।
बटलर पहले तीन टेस्ट मैच का हिस्सा थे, लेकिन दूसरी संतान के जन्म के चलते वह ओवल में हुए चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे। इस सीरीज में बटलर का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। पहले तीन टेस्ट की पांच पारियों में कुल 72 रन बनाए थे, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 25 रन रहा है। हालांकि विकेटकीपिंग में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और पहले तीन मैचों में 18 कैच लपके।