पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस टेस्ट में पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन इंग्लिश स्पिनर जैक लीच ने मसूद के इस फैसले को गलत साबित करते हुए पाकिस्तान को एक के बाद एक दो शुरुआती झटके दे डाले।
पाकिस्तान इस मैच में ठोस शुरुआत की उम्मीद कर रहा था लेकिन ओपनर अब्दुल्ला शफीक और सैम अयूब की जोड़ी ने धीमी और स्थिर शुरुआत की। हालांकि, ये जोड़ी 8वें ओवर तक ही टिकी और बेन स्टोक्स के लिए जैक लीच पहला विकेट लेकर आए। बाएं हाथ के स्पिनर ने आठवें ओवर में शफीक को जाल में फंसाते हुए क्लीन बोल्ड कर दिया।
ओवर की पहली गेंद पर लीच ने स्टंप पर फुल डिलीवरी डाली। बल्लेबाज ने इसे मिड-ऑन फील्डर की तरफ डिफेंड किया। इसके बाद अगली गेंद ऑफ स्टंप के बाहर आई, जो बल्लेबाज से दूर चली गई और शफीक बीट हो गए। इन दो गेंदों के बाद, लीच ने ऑफ स्टंप लाइन पर तीसरी गेंद फेंकी और ये गेंद पड़ने के बाद टर्न हुई और शफीक क्लीन बोल्ड हो गए। उनके इस विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
— ViratKingdom (@kingdom_virat1) October 15, 2024